कोतवाली महासमुंद की कार्यवाही.........90 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 952520/रू जप्त


महासमुंद:-श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली महासमुंद पुलिस  द्वारा  एनएच 53 घोड़ारी में वाहन चेकिंग किया  जा रहा था उसी  दौरान एक होंडा सिटी कार क्रमांक DL4C NC 3168 को चैक किया गया उक्त वाहन में 90 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा मिलने पर कार में सवार दोनों आरोपियों से पूछताछ किया गया जो बरगढ़ ओडिसा से गांजा खरीद कर मथुरा उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे बताए । दोनों आरोपियों हरिनाथ सिंह पिता तोताराम उम्र 36 वर्ष एवम् कल्लू कश्यप पिता रामविलास उम्र 40वर्ष से  90 किलो मादक पदार्थ गांजा जुमला कीमती 952520/रू  जप्त कर  20ख नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज गया ।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी महासमुंद , निरीक्षक कमला  पुसाम के नेतृत्व में  उप निरीक्षक आशीष कंसारी द्वारा की गई । सम्पूर्ण कार्यवाही में आरक्षक देवेन्द्र कुमार सेवेंद्र , वेद प्रकाश कोमा , एवम् हीरेंद्र ध्रुव का योगदान रहा ।

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !