पंचायत प्रतिनिधियो का दो दिवसीय प्रशिक्षण भुरकोनी सेक्टर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत

पिथौरा:-भुरकोनी सेक्टर के अंतर्गत  आने वाले ग्राम पंचायत के  स्वास्थ्य एव शिक्षा समिति  के उपसरपंच और पंचों  का  प्रशिक्षण संपन्न हुआ  जिसमें  प्रमुख़ रूप से  मितानिन कार्यक्रम के तहत  जन प्रतिनिधियो को  स्वास्थ्य और स्वच्छता एव आंगनबाडी की देखरेख मंध्यान भोजन  का सही संचालन  गांव मे पेयजल व्यवस्था   हैंडपंप के पास साफ सफाई गांव मे स्वास्थ्य  के प्रति जागरूकता के साथ अपने वार्डो मे सफाई की व्यवस्था  शौचालय  का उपयोग करने  एव स्कूलों मे मीनू के आधार पर 

भोजन आंगनवाड़ी का सही संचालन हो रहा है की नहीं समय समय पर पंचायत द्वारा निरीक्षण करना प्रशिछण शिविर मे लगभग दस बारह पंचायतो के पंच और उपसरपंच शामिल हुये मितानिन कार्यक्रम के पंचायत समन्वयक बुंदा पटेल मितानिन प्रशिक्षक किरण कोसरिया भूतेश्वरी सिंहा एव कुष्ठ रोग कार्यक्रम आधिकारी पीताम्बर डडसेना ने भी  कुष्ठ रोग के बारे मे जानकारी दी ग्राम पंचायत बुंदेली से उपसरपंच पूनम मानिकपुरी  भुरकोनी से उपसरपंच ओमप्रकाश चक्रधारी बोइरलामी से उपसरपंच अर्जित पटेल  कोल्दा से उपसरपंच प्रीति चक्रधारी बढाईपाली की उपसरपंच लीना साहु खेडीगांव उपसरपंच अंजोर दास पंचगण  जोगेश्वरी ठाकुर मधु साहु पवित्रा बरिहा टेकेश्वरी चकधारी खीर राम जगत एव पंचायत प्रतिनिधि गण शामिल हुए

ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !