सरस्वती साइकिल योजना के तहत नवमीं के 58 छात्राओं को साइकिल का वितरण

चंद्रशेखर प्रभाकर पिथौरा:-शहीद कमलेश्वर सोनवानी शास उच्च माध्यमिक विद्यालय बुंदेली में सरस्वती साइकिल योजना के तहत नवमीं के छात्राओं को साइकिल वितरित की गई।
इस दौरान 58  छात्राओं एवं एक विशेष पिछड़ी जनजाति के छात्र को साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत बुंदेली के सरपंच सुनिता दिवान और उपसरपंच पूनम ने कहा छात्राओं को साइकिल मिलने से दूर-दराज से आने वाले छात्राओं को सहूलियत होगी।अब छात्राएं बचने वाले समय का उपयोग पढ़ाई में कर सकेंगी। इस योजना से दूर से विद्यालय आने वाले छात्राओं को विशेष लाभ प्राप्त होगा। दूरी की वजह से शाला नहीं आने की समस्या दूर होगी।

समारोह को संबोधित करते हुए विघालय के प्राचार्य श्री एस बी बरिहा ने लाभान्वित छात्र छात्राओं से कहा कि अब आपकी पढ़ाई के बीच कोई बाधा नहीं रही। घर से स्कूल की अधिक दूरी भी अब आपका रास्ता नहीं रोक सकती।अब आपको घंटों पहले स्कूल के लिए निकलना नहीं पड़ेगा साथ ही स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर पहुंचने में भी विलंब नहीं होगी। 

इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री नरेश सिंहा समिति सदस्य श्री टेकलाल डडसेना दिनदयाल दिवान विघालय में सरस्वती साइकिल योजना के प्रभारी व्याख्याता श्री उत्तर कुमार कलेत चुनेश्वर पटेल आंवडे सर नायक सर सरिता सोनम रेणू सिंहा नाग सर चक्रधारी सर उपस्तिथ एवं पालक गण विशेष रुप से उपस्थित थे।


ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !