नाले के पास नवजात बच्ची को छोड़ गई मां, गाय चाराने वाले ने बचाई जान

  • गाय चराने वाले ने तुरंत कोटवार और सरपंच को इस बात की जानकारी दी
  • स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्ची अस्पताल पहुंचाया, फिलहाल वो स्वस्थ्य है  

कवर्धा:-कन्हार खार जंगल में नाले के पास एक गड्‌ढे में रोती हुई नवजात की आवाज सुन वहां एक चरवाहा पहुंचा। उसने बच्ची को रोता देख तुरंत कोटवार और सरपंच को घटना की जानकारी दी। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम के पहुंचने तक चरवाहा बच्ची की निगरानी करता रहा। टीम ने बच्ची का रेस्क्यू कर उसे अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल नवजात बच्ची स्वस्थ्य है।पंडरिया ब्लाक के सुदूर वनांचल ग्राम पंचायत कामठी में कन्हार खार जंगल में नाला के पास मंगलवार को एक नवजात को कपड़े में लपेटकर छोड़ दिया गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि कामेठी में मेला लगा है। मौके का फायदा उठाकर देर रात किसी ने जंगल के पास गड्‌ढे में बच्ची को छोड़ दिया होगा। कुकदूर थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बच्ची की देखरेख के लिए चाइल्ड लाइन को सूचना दी गई है। नवजात करीब 8 दिन की है। पुलिस आस-पास के गांवों में और अस्पतालों में गत 10 दिन के भीतर हुई डिलीवरी की जानकारी जुटा रही है।
ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !