छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने कर्जमाफी का वादा निभाते हुए किसानों का कर्जमाफ कर दिया है। शुक्रवार को पेश हुए बजट में इस बात की घोषणा की गई। कर्जमाफी का फैसला पांच लाख डिफाल्टर किसानों पर लागू होगा और कर्जमाफी के बाद अब वह फिर से कर्ज ले पाएंगे। इसके अलावा सरकार ने 400 यूनिट तक के बिजली बिल को हाफ करने का निर्णय लिया है। अब 400 यूनिट के बिल पर उपभोक्ता प्रति यूनिट 2.75 रुपए की दर से भुगतान करेंगे। बिल हाफ करने का यह फैसला एक अप्रैल से लागू होगा और इसके लिए 400 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
भूपेश बघेल सरकार का बजट, किसानों का कर्जमाफ, 400 यूनिट तक बिजली बिल किया आधा
मार्च 06, 2019
Tags