महासमुन्द 150 से अधिक डिप्लोमा इंजीनियर्स की भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैम्प का होगा आयोजन

महासमुन्द 26 दिसम्बर 2019/जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, महासमुन्द द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 28 दिसम्बर 2019, को पॉलिटेक्निक कॉलेज, बरोण्ड़ाबाजार में दोपहर 02.00 बजे से सायं 04.30 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार कार्यालय के उपसंचालक श्री एओ लॉरी ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से एम्प्लाईबिलिटी ब्रिज पार्टपर ऑफ आनंद ग्रुप ऑफ कंपनीज, मुम्बई (महाराष्ट्रा) द्वारा डिप्लोमा इंजीनियर्स ट्रेनीज के 150 से भी अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए 18 से 21 आयु सीमा वाले महिला एवं पुरूष अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। उनके शैक्षणिक योग्यता 10वीं में 50 प्रतिशत एवं डिप्लोमा में 60 प्रतिशत अंक वाले मेकेनिकल, ऑटोमोबाईल, मेट्रॉनिक्स, मेटलर्जी ब्रांच में उत्तीर्ण पुरूष आवेदक एवं मेकेनिकल, ऑटोमोबाईल, मेट्रॉनिक्स, मेटलर्जी, इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रानिक्स-ईईई, इलेक्ट्रानिक्स एण्ड क्म्यूनिकेशन-ईसीएस, प्रोडक्शन, मैनुफेक्चरिंग, प्रोसेस इंजी. एवं कम्प्यूटर साइंर्स में डिप्लोमा उत्तीर्ण महिला अभ्यर्थी प्लेसमेंट कैम्प के साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। इन पदों के लिए न्यूनतम वेतन 12 हजार रूपए प्रतिमाह या इससे अधिक होगा। इच्छुक आवेदक-आवेदिकाएं प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने निर्धारित तिथि, समय एवं स्थल पर उपस्थित हो सकते है।
ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !