महासमुन्द 26 दिसम्बर 2019/त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2020 के लिए जिले में नियुक्त किए गए सभी रिटर्निंग तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्री सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर श्री जैन ने उपस्थित सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया। जिला मास्टर ट्रेनर श्री तोषण गिरी गोस्वामी ने नाम-निर्देशन पत्रों की प्राप्ति, दैनिक एवं समेकित गोश्वारा बनाना, संविक्षा, अभ्यर्थिता की वापसी, विधिमान्य अभ्यर्थियों की सूची बनाने एवं प्रतीक आबंटन की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया। सेक्टर अधिकारियों तथा मतदान दलों के गठन, प्रशिक्षण आदि के बारे में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला पंचायत अधिकारी डॉ. रवि मित्तल, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री विनय लंगेह, अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान, श्री आलोक पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर सीमा ठाकुर, पूजा बंसल, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री सुनील चंद्रवंशी, श्री बीएस मरकाम, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जिले के सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए जिले के रिटर्निंग ऑफिसरों का प्रशिक्षण सम्पन्न
दिसंबर 26, 2019
Tags