आगामी 17 दिसम्बर 2019 को ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का होगा आयोजन

महासमुंद 14 दिसम्बर 2019/कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने जिले के सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आगामी 17 दिसम्बर 2019 को अपने-अपने जनपद पंचायतों के क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाली समस्त ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन करने के निर्देश दिए है। जारी पत्र में उन्होंने कहा है कि 17 दिसम्बर को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में राज्य शासन द्वारा किसानों से प्रति एकड़ 15 क्विंटल के मान से अनिवार्य रूप से धान खरीदी करने की जानकारी दी जाएगी, साथ ही सभी किसानों एवं नागरिकों से किसी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का आग्रह किया जाएगा। साथ ही बैठक में सभी किसानों एवं आम जनो को भली-भॉति समझाईश देते हुए अवगत कराया जाएगा कि सरकार धान खरीदी के लिए प्रतिबद्ध है। किसानों का घबराने की आवश्कता नहीं है और इस सबंध में किसी भी प्रकार की भ्रांति नहीं पालें।
कलेक्टर द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में यह बताया जाए कि पंजीकृत एवं पात्र किसानों के अलावा अनाधिकृत व्यक्तियों-कोचिएं, राज्य से बाहर के व्यक्तियों अथवा गलत तरीके से सोसायटी में धान बेचने या खपाने के प्रयास करने वालो का पुरजोर तरीके से विरोध किया जाएगा। साथ ही इसकी सूचना तत्काल सोसायटी सहित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसील कार्यालय, खाद्य विभाग, पुलिस थाना को दी जाएगी।
ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !