महासमुन्द 26 दिसम्बर 2019/स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन महासमुन्द एवं मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत महासमुन्द, गुडरू पारा वार्ड क्रमांक 16, शीतला मंदिर प्रागंण स्थित भवन में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर (स्पेशल आउटरीच कैम्प) का आयोजन शनिवार 28 दिसम्बर 2019़ को प्रातः 10ः00 बजे से शाम 04ः00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शिविर में विशेष रूप से नेत्र चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि स्वास्थ्य जांच शिविर में अधिक से अधिक उपस्थित होकर लाभ उठाएं।