महासमुन्द 26 दिसम्बर 2019/सुयश अस्पताल रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक माह के प्रत्येक शनिवार को जिला अस्पताल महासमुन्द में निःशुल्क सेवाएं दे रहे है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसपी वारे ने बताया कि इसके तहत माह के प्रथम शनिवार को किडनी (गुर्दा) रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.के.साहू, द्वितीय शनिवार को ह्नदय रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव त्रिपाठी, तृतीय शनिवार को तंत्रिका रोग विशेषज्ञ डॉ0विनायक रोडगे एवं चौथे शनिवार को किडनी उदर रोग विशेषज्ञ डॉ. गणपती एस. सुबह 9ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक कक्ष क्रमांक 06 में 02 दिसम्बर 2019 से अपनी सेवाएं देगें।
इसी प्रकार सप्ताह के प्रथम सोमवार को मनोरोग चिकित्सक डॉ0छ़त्रपाल चन्द्राकर द्वारा सुबह 10ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली, द्वितीय सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना ,तृतीय सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा, चतुर्थ सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा में सेवाएं देगें। इसके अलावा सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को दोपहर 2ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक जिला अस्पताल महासमुन्द में उपस्थित रहकर अपनी सेवाएं देगें। उन्होंने नागरिकां से अपील की है कि इन सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।