महासमुन्द 30 दिसम्बर 2019/त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के अधिघोषणा होने के उपरांत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री सुनील कुमार जैन ने जिले में पदस्थ समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय (स्थानीय स्वायत्त सहकारी संस्थाएं) के अधिकारी-कर्मचारियों के सभी प्रकार के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किए है।
सभी विभाग के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का अवकाश अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) महासमुन्द, पिथौरा, सरायपाली,बागबाहरा अपनी अधिकारिता के क्षेत्र में स्वीकृति करेगें। प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के अधिकारियां का अवकाश कलेक्टर एवं अधोहस्ताक्षरकर्ता द्वारा स्वीकृति की जाएगी।