मुख्यमंत्री शहरी स्लम योजना के तहत एक दिवसीय आउटरीच कैम्प का किया गया आयोजन

महासमुन्द 30 दिसम्बर 2019/राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा, महासमुन्द के द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.पी.वारे एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकर के मार्गदर्शन पर 28 दिसम्बर 2019 को वार्ड क्रमांक 16 शीतला मंदिर के पास मुख्यमंत्री शहरी स्लम योजना के तहत एक दिवसीय आउटरीच कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें वार्ड के सभी नागरिकों का निःशुल्क रक्त जांच, सर्दी ,खांसी, खुजली आदि बीमारियों का डॉ. अनिमेश राय के द्वारा निःशुल्क ईलाज कर दवाईयॉ वितरित कर मरीजों का ईलाज किया गया साथ ही नशा संबंधी व गैर संचारी रोग संबंधी आवश्यक जानकारी दी गई। 
शिविर में नेत्र सहायक अधिकारी एवं मेडिकल ऑफिसर डॉ. अनिमेश राय समेत सेवा प्रदान करने के लिए श्रीमती ए.एन.अराधना (एएमओ) श्री गणेश राम पटेल(नेत्र सहायक अधिकारी), श्रीमती फाल्गुनी ठाकुर (स्टाफ नर्स) श्री ओमप्रकाश पटेल (लैब टैक्नीशियन) और कु.चन्द्रमुखी साव, कु. मनीषा धु्रव, कु. हेमकुमारी दीवान, श्रीमती गीता चौहान, श्रीमती मालती पालकर (एएनएम) आदि उपस्थित थे
ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !