महासमुन्द कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने आज यहा कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक

समय-सीमा की बैठक सम्पन्न
महासमुन्द 17 दिसम्बर 2019/कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने आज यहा कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल, अपर कलेक्टर    श्री जगदीश सोनकर, अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान, जिले में पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री कुणाल दुदावत सहित अनुविभागीय अधिकारीगण विशेष रूप से उपस्थित थे। 
बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने नगरीय निकाय निर्वाचन 2019 के अंतर्गत सभी नगरीय निकायां में पीठासीन अधिकारियों के प्रशिक्षण, सामग्री वितरण-वापसी सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मतदान दलों के लिए वाहन की व्यवस्था जिला स्तर से की जाएगी और इसके लिए पीएमजीएसवाई एवं जिला परिवहन अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। जिले में चल रहे धान खरीदी के संबंध में जिलास्तरीय नोडल अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान ध्यान रखने वाले महत्वपूर्ण बिन्दुओं के अनुसार सतर्क रह कर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम, लोक आयुक्त के लंबित प्रकरण के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !