महासमुंद स्काउट गाइड्स बने एंटी-टौबैको कैप्टन 13 विद्यालयों के 400 से अधिक स्काउट गाइड्स ने ली तंबाकू नियंत्रण की शपथ


˝स्काउट गाइड्स ने स्वयं के साथ विद्यालय और घर-परिवार को तंबाकू मुक्त घोषित कर निरंतरता बनाए रखने का लिया लक्ष्य˝
महासमुंद 17 दिसम्बर 2019/तम्बाकू एवं नशा उन्मूलन कर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यक्रम निरंतर आयोजित की जा रही जागरूकता कार्यशालाओं में अब जिले के स्काउट गाइड्स भी शामिल हो गए हैं। विगत दिनों खट्टी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक  विद्यालय के परिसर में जिले के 13 स्कूलों के तकरीबन 400 से अधिक स्काउट गाइड्स को प्रशिक्षित किया गया। स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पुलिस तीनों विभागों के बैनर तले आयोजित इस पाठशाला में बच्चों और संस्था प्रभारियों को न केवल तंबाकू नशे के दुष्परिणाम बताए गए बल्कि उन्हें कोट्पा अधिनियम 2003 की जानकारी देकर विद्यालय परिसर को तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान बनाने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसपी वारे के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार के मार्गदर्शन में शासकीय सामाजिक कार्यकर्ता असीम श्रीवास्तव ने नशे की लत लगने के कारण बताए। मनोवैज्ञानिक सलाकार श्रीमति मेद्या ताम्रकार ने उन्हें मनोवैज्ञानिक तरीके से नशा छोड़ने और निरंतर अभ्यास बनाए रखने की सलाह दी। साथ ही उपस्थित राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के मनोचिकित्सा सामाजिक कार्यकर्ता श्री राम गोपाल खूंटे द्वारा माह के प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को सुबह 10 से दोपहर 02 बजे के मध्य तंबाकू नशा-मुक्ति केंद्र एवं शुक्रवार व शनिवार को दोपहर 02 बजे से शाम 06 बजे तक मनोविकार एवं नशा उन्मूलन के लिए लीला अस्पताल में संचालित ओपीडी में आकर निशुल्क परामर्श, इलाज एवं दवा लेकर शुरुआत करने की अपील की गई। 
अंतिम चरण में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। संस्था प्रभारियों और प्राचार्यगण के माध्यम से आईईसी सामग्री सहित विजयी रहे प्रतियोगियों को एंटी-टौबैको बैच, शील्ड, टिफिन बॉक्स एवं कंपास वितरित कर उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यशाला में शासकीय विद्यालयों में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़गांव, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खट्टी, पूर्व माध्यमिक शाला बरोंडाबाजार, उच्च माध्यमिक विद्यालय बम्हनी, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरकोनी, उच्चतर माध्यमिक शाला आशीबाई, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयापारा, स्काउट गाइड शिविर ग्राम कोना सहित पूर्व माध्यमिक शाला ग्राम सोरिद सहित अशासकीय विद्यालयों में छत्तीसगढ़ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद, मां गायत्री विद्या मंदिर महासमुंद, गुड शेफर्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल महासमुंद व शिशु संस्कार केंद्र महासमुंद के संस्था प्रभारी एवं बड़ी संख्या में स्काउट गाइड्स और एनजीओ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
पुलिस ने पढ़ाया आत्मरक्षा का पाठ
आयोजनकर्ताओं में पुलिस विभाग की ओर से पुलिस बाल मित्र सुश्री रोशना डेविड एवं महिला आरक्षक सुश्री अन्नू भोई ने नशा उन्मूलन के साथ-साथ हमर पुलिस हमर संग के तहत बच्चों को उनके अधिकार बताकर आत्मरक्षा के तरीके सिखाए। नवजीवन प्रेरक सुश्री अनुजा छत्तर द्वारा भी नशा छोड़ तनाव प्रबंधन कर नवजीवन अपनाने का संदेश प्रेषित किया गया।
ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !