महासमुंद 16 दिसम्बर 2019/नगरपालिका आम निर्वाचन 2019 के लिए मतगणना स्थल कृषि उपज मंड़ी, पिटियाझर में उपस्थित होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रवेश-पत्र जारी किया जाना है। इस संबंध में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सीमा ठाकुर ने बताया कि मतगणना कार्य में लगे समस्त अधिकारी-कर्मचारियों जिसमें गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक, गणना प्रभारी, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, सिलिंग कार्य के प्रभारी अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं वे अपना ड्यूटी आदेश एवं दो फोटो के साथ कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक-19 एससी 02 शाखा में प्रस्तुत कर अपना प्रवेश-पत्र  22 दिसम्बर 2019 के पूर्व प्राप्त कर सकते है।
मतगणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को जारी किया जाएगा प्रवेश-पत्र
दिसंबर 16, 2019
Tags

