22 जिलों ने तंबाकू नियंत्रण के लिए किया मंथन महासमुन्द सहित प्रदेश के 22 जिले के स्काउट गाइड्स वचनबद्ध

˝प्रतिष्ठा, अनुशासन और विश्वास और सेवा के लिए माने जाने वाले मार्गदर्शक संगठन स्काउट एंड गाइड्स ने किया नवजीवन एवं जिला तंबाकू नशा-मुक्ति केंद्र दल को आमंत्रित, करीब ढ़ाई सौ कैडेड्स सीखी तनाव प्रबंधन और नशा उन्मूलन की बारीकियां˝
महासमुंद 16 दिसम्बर 2019/नशा-उन्मूलन के लिए अग्रणी जिलों में से एक महासमुंद, जहां बागबाहरा के ग्राम घ्ांचापाली में भारतीय स्काउट गाइड कैंप आयोजित हुआ। बच्चों में कर्तव्यनिष्ठा का बीज बोने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न आयोजनों के जरिए जागरूकता लाने का प्रयास किया गया। आयोजकों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसपी वारे से अनुमति लेकर वृहद स्तर पर स्वास्थ्य कार्यशाला का आयोजन भी किया। जिसमें 22 जिलों के करीब ढ़ाई सौ से अधिक कैडेड्स शामिल हुए। जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार के मार्गदर्शन में जिला सलाहकार सुश्री अदीबा बट्ट एवं शासकीय सामाजिक कार्यकर्ता असीम श्रीवास्तव के संयुक्त दल ने तंबाकू नशे के कारण, होने वाले नुकसान और इनसे निजाद पाने के तरीके बतलाते हुए नशा छोड़ने व नशा छुड़वा कर नशा मुक्त समाज बनाने की शपथ दिलाई।
इस दौरान राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ छत्रपाल चंद्राकर भी उपस्थित रहे जिन्होंने मनोरंजनात्मक ढंग से बच्चों की क्लास ली। अलग-अलग 04 दल बना कर, पक्षियों की आवाज निकालने वाले खेल खिलाए और जीवन में निश्चित सीमा में तनाव की आवश्यकता व प्रभाव के महत्व को सरल तरीके से परिभाषित किया। साथ ही अभियान नवजीवन के तहत तनाव के बढ़ जाने की स्थिति में नियंत्रण बना कर तनाव को उपयोगी बनाने के विषय पर अहम जानकारी दी गई।
इस दौरान स्काउट गाइड्स का प्रतिनिधित्व कर रहे उपस्थित जिलों में क्रमशः महासमुंद, सरगुजा, गरियाबंद, मुंगेली, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, बेमेतरा, बलरामपुर, बीजापुर, बस्तर, खैरागढ़, राजनांदगांव, बालोद, रायपुर, कांकेर सहित कुल 22 जिलों के स्काउट गाइड्ज सहित उनके रेंजर लीडर्स ने भाग लिया। आयोजन में टीआई सुश्री दीपा केंवट, पुलिस बाल मित्र सुश्री रोशना डेविड, सुश्री अन्नू भोई, नवजीवन प्रेरक सुश्री अनुजा छत्तर सहित स्वास्थ्य विभाग से केस रजिस्ट्री श्री गौतम यादव एवं योग प्रशिक्षक श्री देव कुमार डडसेना उपस्थित थे। स्काउट गाइड्स लीडर्स के प्रमुख श्री मयूख श्रीवास्तव का योगदान उल्लेखनीय रहा।
ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !