महासमुन्द 19 दिसम्बर 2019/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री सुनील कुमार जैन ने नगरपालिका आम निर्वाचन 2019 के अंतर्गत नगरपालिका परिषद् महासमुन्द के मतदान सामग्री, वितरण एवं प्राप्ति, मतगणना, स्ट्रांग रूम खोलने इत्यादि की जानकारी के लिए निर्धारित कार्यक्रम जारी किया है। इनमें कृषि उपज मंडी पिटियाझर महासमुन्द में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। यहां मतदान कर्मियों को सामग्री वितरण एवं वापसी किया जाएगा। 20 दिसम्बर 2019 को प्रातः 08ः30 बजे मतदान दलों की सामग्री वितरण हेतु स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। 21 दिसम्बर 2019 को संध्या 05ः00 बजे मतदान पश्चात् मतदान सामग्री जमा किया जाएगा एवं रात्रि 10ः00 बजे स्ट्रांग रूम बंद किया जाएगा। 24 दिसम्बर 2019 को मतगणना हेतु प्रातः 08ः30 बजे स्ट्रांग रूम खोला जाएगा एवं प्रातः 09ः00 बजे मतगणना कार्य प्रारंभ किया जाएगा तथा रात्रि 10ः00 बजे मतगणना एवं परिणाम घोषणा पश्चात् स्ट्रांग रूम बंद किया जाएगा। इस संबंध में नगरपालिका परिषद् के सभी अभ्यर्थीगण को नियत समय एवं स्थल पर उपस्थित होने को कहा गया है।
मतदान सामग्री, वितरण एवं प्राप्ति, मतगणना स्ट्रांग रूम खोलने के लिए निर्धारित कार्यक्रम जारी
दिसंबर 19, 2019
Tags