महासमुन्द जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों के लिए गठित मतदान दलों का प्रशिक्षण 12 जनवरी 2020 को


महासमुन्द 08 जनवरी 2020/ त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2019-20 के लिए गठित मतदान दलों का प्रशिक्षण 12 जनवरी 2020 को आयोजित किया जाएगा। मतदान दलों का प्रशिक्षण वेडनर मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल महासमुन्द में होगा। सहायक रिटर्निंग आफिसर (पंचायत) महासमुन्द ने बताया कि यह प्रशिक्षण दो पाली में रविवार 12 जनवरी 2020 को प्रथम पाली प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 01ः00 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें महासमुन्द जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों के लिए गठित मतदान दलों के लिए जारी आदेश में सरल क्रमांक 01 से 150 तक के मतदान दल शामिल होगें वही द्वितीय पाली दोपहर 02ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक जारी आदेश के सरल क्रमांक 151 से 300 तक मतदान दल के सदस्य उपस्थित रहेगें। प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 01 उपस्थिति होना सुनिश्चित करेगें।
ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !