जिला मुख्यालय स्थित खरोरा में 52 एकड़ में बनेगा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय
महासमुंद, 10 जनवरी 2020/कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने आज जिले में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के लिए जिला मुख्यालय से लगे ग्राम खरोरा में स्थित 52 एकड़ शासकीय भूमि के हस्तांतरित करने का दस्तावेज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसपी वारे एवं सिविल सर्जन एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके परदल को सौंपा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आलोक पाण्डेय, डीपीएम श्री संदीप ताम्रकार विशेष रूप से उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय महासमुंद के लिए ग्राम खरोरा में स्थित भूमि पटवारी हल्का नंबर 36, राजस्व निगम मंडल व तहसील जिला महासमुंद में स्थित भूमि खसरा नंबर 28, 43 एवं 79/1, रकबा 16.830, 0.10 एवं 3.69 हे. को चयन कर सुरक्षित किया गया है।