कलेक्टर श्री जैन ने जिला मुख्यालय में शीतलहर से बचाव के लिए वृद्धजनों को किया कम्बल वितरण


महासमुन्द 04 जनवरी 2020/कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग की विशेष पहल पर जिला मुख्यालय के गरीब, असहाय, निराश्रित वृद्धजनों को शीतलहर के ठण्ड़ से बचाव के लिए कम्बल वितरित किए गए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल, समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री धर्मेन्द्र कुमार साहू ने कल देर रात महासमुन्द के हनुमान मंदिर (कचहरी चौक), बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन एवं अन्य जगहों पर पहुंच कर कम्बल वितरण किया। 
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा जिला मुख्यालय में पहली बार लगभग 95 जरूरतमंदों को कम्बल का वितरण किया गया। जरूरतमंद श्रीमती अमोलिया विश्वकर्मा, रामबाई यादव, मेहतरीन यादव, शांति यादव, उषा, रखिया, सोनकुवंर, अक्ती बाई ने गरम कपड़े पाकर जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग की संवदेनशीलता, सेवाभावना की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा जरूरतमंद को भारी ठण्ड़ एवं शीतलहर की हालात से बचाव के लिए गरम कपड़े उपलब्ध कराना पुण्य का कार्य है। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित थे।
ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !