महासमुंद, 10 जनवरी 2020/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य स्तरीय युवा महोत्सव राजधानी रायपुर में 12 से 14 जनवरी 2020 तक आयोजित होगी। इसके लिए जिले के अधिकारी-कर्मचारियों की भी ड्य्ुटी लगाई गई है। ऐसे जिन अधिकारी-कर्मचारी की ड्युटी लगी है, उन्हें राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में जाने की अनुमति कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने प्रदान की है। महोत्सव के वापसी पश्चात ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए पृथक से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में संबंधित रिर्टर्निंग आफिसर द्वारा इन अधिकारी-कर्मचारियों को अलग से प्रशिक्षण के लिए सूचना दी जाएगी।
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को पृथक से दिया जाएगा प्रशिक्षण
जनवरी 10, 2020
Tags

