महासमुंद : भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय द्वारा 04 नवम्बर को गंगा महोत्सव का होगा आयोजन

महासमुंद 28 अक्टूबर(छत्तीसगढ़ सेवा) भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय, जल संसाधन, नदी विकास, गंगा संरक्षण विभाग द्वारा हमारे देश की पवित्र नदी गंगा को 04 नवम्बर 2008 को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया है। गंगा नदी हमारे देश वासियो की आस्था का केन्द्र है एवं सदियों से ईश्वर की तरह पूजी जाती है। गंगा नदी को साफ-सुथरा रखे जाने एवं पुनर्रूद्धार कार्य के लिए 04 नवम्बर को प्रति वर्ष ‘‘गंगा महोत्सव‘‘ मनाए जाने का निर्णय लिया गया है।
 
जल संसाधान विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि स्वच्छ गंगा राष्ट्रीय मिशन के तहत इस वर्ष 04 नवम्बर 2020 को भारत सरकार द्वारा गंगा महोत्सव का आयोजन देश की राजधानी दिल्ली एवं अन्य राज्यों में किया जा रहा है। इस आयोजन में गंगा नदी की साफ-सफाई एवं पुनर्रूद्धार से संबंधित विभिन्न विषयांे पर संगीत, नृत्य, कहानी, क्विज, फिल्म प्रदर्शन आदि के माध्यम से वरच्युल प्लेटफार्म द्वारा 02 नवम्बर 2020 से 04 नवम्बर 2020 तक आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में आम नागरिक, स्कूल-कालेज एवं अन्य संस्थाएं ूूूण्हंदहंनजेंअण्पद, फेसबुक, ट्विटर, ूूूण्दउबहण्दपबण्पद, यू-ट्यूब आदि के माध्यम से जुड़कर उक्त कार्यक्रम मे कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत निर्धारित मापदंडो का पालन करते हुए सहभागी बन कर देश एवं प्रदेश के नदियों के साफ-सफाई एवं पुनर्रूद्धार कार्य के प्रति जन मानस में जागरूकता जागृत कर सकते है।
ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !