सीता राम नेताम कि रिपोर्ट
देवभोग आजादी के70वा साल हो गया परन्तु देवभोग डाक सेवा को आजादी नही मिला आखेट युग आर्थिक आदी काल में जिस तरह चिट्ठी पत्रिका का परिवहन पशु पक्षी द्वारा होता था वह ठीक था बहुत अच्छा डाक सेवा दिया जाता था आज के कलयुग मे देवभोग का डाक सेवा इतनी बेहाल है कि 1 माह के अंदर डाक प्राप्त नही होता' और सामग्री मिल जाता है तो टूटा फूटा प्राप्त होता है, इसका मतलब कोविड19 के कारण है ऐसा कुछ भी नहीं है डाक विभाग तथा केंद्रीय शासन इस ओर ध्यान देवे।

