छुरा गरियाबंद छत्तीसगढ़ सेवा न्यूज़ के लिए रामकुमार यादव कि रिपोर्ट
देर रात ब्लाक में कोरोना 12 कोरोन पाज़िटिव की पुष्टि हुई जिसमें से एक ही गांव कुरेकेरा से 8 मरीज की पुष्टि हुई है जिसमें बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल है वहीं
ब्लाक का ग्राम हरदी में एक महिला एक पुरुष
ग्राम करचाली से एक महिला, ग्राम पोंड से एक पुरुष,कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों का प्रारंभिक इलाज किया जा रहा है और संबंधित जगहों को कन्टेमेन्ट जोन बनाकर रखा है

