कल रात फिर से 130 c नेशनल हाईवे में एक मासूम की जान ले ली

मैंनपुर(अमलीपदर) मकरध्वज प्रधान

मैनपुर- गरियाबंद मालगांव में बीती रात लगभग 10-11बजे  एक तेज रफ्तार गाड़ी ने 130c नेशनल हाईवे में दर्दनाक हादसे हुआ है,मिली जानकारी अनुसार हादसे में एक बच्चे की मौत घटना स्थल में ही हो गया,चार लोग की हालात गम्भीर बताया जा रहा है जिन्हे ईलाज हेतू रायपुर भेजा गया है तथा अन्य 11 घायल हुए लोगों का ईलाज गरियाबंद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,पुलिस ने गाड़ी चालक को दबोच कर पुछ- ताछ कर रही हैं,इस हादसे से ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 130c में चक्का जाम कर विरोद्ध कर रहे कि चालक को घटना स्थल में लाया जाए,जिला अतिरिक्त पुलिस बल सहित पुलिस फोर्स घटना स्थल मालगांव हाईवे पर मौजूद है आये दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है है फिर भी शासन प्रशासन सुध नही ले रही है।

ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !