मालगांव गरियाबंद में तेज रफ्तार गाड़ी ने दजॅन भर लोगों को कुचला बच्चे की मौत 11लोग घायल, ग्रामीण ने किया चक्काजाम


छुरा गरियाबंद छत्तीसगढ़ सेवा न्यूज़ के लिए रामकुमार यादव कि रिपोर्ट

गरियाबंद जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है की बीती रात नेशनल हाईवे 130 सी पर मालगांव के पास मोड़ पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, हादसे में एक तेज रफ्तार गाड़ी ने दर्जनभर लोगों को कुचल दिया, जिसमें एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई वही 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें गरियाबंद जिला अस्पताल लाया गया है वहीं  4 की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रायपुर मेकाहारा रिफर किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना रात तकरीबन 10:30 बजे की है, एक तेज रफ्तार गाड़ी ने गांव के 12 लोगों को कुचल दिया है, जिसमें एक 4 साल के बच्चे की मौके पर मौत हो गई, वहीं 11 लोग घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए गरियाबंद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं 4 लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रायपुर रिफर किया गया है। हादसे के पहले गाड़ी चालक और ग्रामीणों के बीच विवाद होने की बात सामने आई है

बता दें की घटना के बाद गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया है, गाड़ी गरियाबंद की बताई जा रही है, वहीं घटना से नाराज ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है, ग्रामीण नेशनल हाईवे पर बैठे हुए हैं, और चालक को मौके पर लाने की मांग पर अड़े हुए है। पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी कमॅचारी और जनप्रतिनिधि मौके पर मौजूद है और स्थिति सम्हालने की कोशिश कर रहे हैं
ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !