मकरध्वज प्रधान मैनपुर अमलीपदर
मैनपुर तहसील कार्यालय में तहसीलदार कृष्णमुर्ति दिवान के नेतृत्व में तहसील कार्यालय मैनपुर के सभी कार्यालीन कर्मचारियों ने अपना कोविड टेस्ट करवाया,इस मौके पर स्वास्थय विभाग की टीम ने 18 लोगों का कोरोना सेम्पल एंटीजन टेस्ट लिया गया जिसमे से,टेस्ट किया गया 10 आरटीसीपीआर जिसमे से सभी लोगों कि रिपोर्ट एंटीजन नेगेटीव पाया गया,इस अवसर पर स्वास्थय विभाग की टीम मे सुपरवाईजर इशुपाल पटेल,गौरी चौहान खगेश कुमार साहू विनिता वर्मा पारेश्वेर नागेश,कार्यालय के सभी शासकिय कर्मचारियो का बारी बारी से टेस्ट किया गया ।