गरियाबंद पाण्डुका मे हाथी द्वारा कुचले जाने से एक व्यक्ति की घटना स्थल पर हि दम तोड़ दिया,जहाँ कई जनप्रतिनिधियों पहुचे है,जनपद सदस्य लक्ष्मी साहू ने मृतक परिवार को आश्वासन दिया कि वन विभाग से मूवाजा दिलाने जल्द र्चचा कि अधिकारीयो को निर्देश की और मृतक परिवार को 2500 हजार रुपए आर्थिक सहायता प्रदान किये,हाथी की इस घटना को लेकर वन विभाग पर सवाल उठाने लगे है कि जब वन्यजीव जंगल के असपास लगे इलके में दिखाई देता है तो पुक्त व्यवस्था शासन प्रशासन के माध्यम से क्यो नही हो पता जिससे आये दिन जो घटनाएँ होती है वो ना हो सके
जिला पंचायत गरियाबंद के जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू द्वारा 2500 हजार रुपए आर्थिक सहायता ।
अक्टूबर 24, 2020
Tags