कल 46 लोगों की जाँच रिपोर्ट क़ोरोना पॉज़िटिव आयी कल 232 क़ोरोना पॉज़िटिव पूरी तरह ठीक हो कर अपने घर गए

अब तक कुल 4442 पॉज़िटिव आए जिनमें से 3772 स्वस्थ्य होकर अपने घर सुरक्षित पहुँचें 

महासमुंद जिले में सोमवार 26 अक्टूबर को 887  कोरोना संदिग्ध  व्यक्तियों की जाँच की गई। जिसमें  46  लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। आज  की तारीख़ में 232 क़ोरोना पॉज़िटिव पूरी तरह ठीक हो कर अपने घर गए। अब तक कुल 4442 पॉज़िटिव आए जिनमें से 3772 स्वस्थ्य होकर अपने घर सुरक्षित पहुँचें । कल की तारीख़ में जिले में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 607 है।


कल की जाँच आरटीपीसीआर से 163, ट्रू नाट से 77  और एंटीजन से 647 किए गए। सर्वाधिक महासमुंद विकासखंड में 17 लोगों की जाँच रिपोर्टों पॉज़िटिव पायी गई। वही पिथौरा ब्लाक से 13, बसना  विकासखंड से 8, सरायपाली ब्लाक से 5 और बागबाहरा ब्लाक के लिए कल भी राहत की खबर यहाँ से केवल 3 व्यक्ति पॉज़िटिव  जाँच रिपोर्ट में पाए गए है ।


ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !