राष्ट्रीय शौर्य पुरस्कार के लिए आवेदन 5 नवंबर तक आमंत्रित

गरियाबंद से थनेश्वर बंजारे की रिपोर्ट

गरियाबंद 27 अक्टूबर 2020/ जिले के बालक/बालिकाओं से राष्ट्रीय शौर्य पुरस्कार हेतु निर्धारित प्रारूप अंग्रेजी में आवेदन आमंत्रित किया जाता है। राष्ट्रीय शौर्य पुरस्कार हेतु बालक/बालिका द्वारा अपनी जान की परवाह किये बिना दूसरे की जान बचाने हेतु वीरता का किया गया कार्य, उम्र घटना दिनांक को कम से कम 06 वर्ष एवं अधिकतम 18 वर्ष तक, शौर्य पुरस्कार की अवधि – 01 जुलाई 2019 से 30 जून 2020 के मध्य हो।


शौर्य पुरस्कार नामांकन के लिये आवेदन करने के लिये न्यूनतम 06 वर्ष और अधिकतम 18 वर्ष के बालक-बालिका होना अनिवार्य है। शौर्य कार्य की अवधि एक जुलाई 2019 से 30 जून 2020 के मध्य होना चाहिये। शौर्य पुरस्कार पात्रता के लिये आवश्यक कागजात में एफ.आई.आर. अथवा पुलिस डायरी, समाचार पत्रों की कतरने जो शौर्य कार्य के बाबत् प्रकाशित हुई हो, दो पासपोर्ट साइज के वर्तमान फोटो सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित, एवं 4 अतिरिक्त पासपोर्ट साइज के फोटो, घटना का विस्तृत विवरण प्रतिवेदन सक्षम अधिकारी (महिला एवं बाल विकास विभाग/पुलिस या अन्य विभाग) द्वारा सत्यापित हो, नामांकन /आवेदन तीन प्रतियां में निर्धारित पत्र संलग्न प्रारूप के अनुसार पूर्ण रूप से अंग्रेजी में भरे हुए होना चाहिए, शामिल है। आवेदनकर्ता निर्धारित आवेदन पत्र अपनी व्यक्तिगत प्रोफाईल सहित 05 नवम्बर 2020 तक सायं 5ः30 बजे तक संयुक्त जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक – 79 व 68 में जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग में जमा कर सकते हंै। उक्त तिथि व समय के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग गरियाबंद में कार्यालयीन समय पर सम्पर्क कर सकते है। 

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !