दादरगांव पुराना‌ में असामजिक तत्वों ने घर को जलाने कि कोशिश किया

छुरा गरियाबंद छत्तीसगढ़ सेवा न्यूज़ के लिए रामकुमार यादव कि रिपोर्ट

ब्लाक मुख्यालय से लगा हुआ गांव में दादर गांव पुराना‌ में मेन रोड से लगा हुआ मोतीराम यादव का झोपड़ी नुमा घर में आज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे साइकल, कपड़ा, एवं अन्य घरेलू चीजें जलकर राख हो गई‌।

प्रारंभिक दृष्टि से देखा जाए तो आग जान बुझ कर जलाई गई है ऐसा प्रतीत होता है क्योंकि घर जलाने के लिए मिट्टी तेल का उपयोग किया गया है 

वहीं घर का मुखिया मोती राम के अनुसार  बिती रात्रि को घर में खाना पीना खाने के बाद अपने तीनों बच्चों और मां के साथ सो गए और आधा रात को पड़ोस में रहने वाले लखन यादव जब उठे तो उन्होंने देखा कि मोती राम का मकान में आग लगा हुआ है तुरंत आकर बाहर से कुंडी लगा हुआ था उसे निकाला और घर में सोए मोती राम के तीनों बच्चों और उसकी मां को जगाया और आनन फानन में आग बुझाई गई और आग बहुत तेज गति से फैलती अगर घर का उपर में मुरम नहीं डला‌ होता  

वहीं शाटॅ सर्किट होने की संभावना नहीं है क्योंकि जिस मोहल्ला में मोती राम का घर है उस मोहल्ले में लाइट रात से बंद है और अभी ठंड का मौसम है तो आग आकश्मिक लगने कि संभावना नहीं है 

पर एक गरीब परिवार जो कि रोजी मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहा है ऐसे व्यक्ति और उसके परिवार को जलाकर मारने की कोशिश करना ये सोचने लायक बात है वहीं मोती राम का स्थिति को देखते हुए जो समान‌ जला है उसका भार पाई भी मुश्किल से कर पायेगा 

मोती राम यादव शासन प्रशासन से आस लगाए है कि उसका मदद करेंगे

वहीं मामले कि जानकारी मिलने पर राष्ट्रीय यादव संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार यादव तुरंत घटना स्थल पहुंचे और मामले कि गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी छुरा से चर्चा किया है कि जो भी दोषी व्यक्ति हैं उसके ऊपर सख्त कार्रवाई किया जाएं।

मौके पर ग्राम सरपंच प्रतिनिधि बेदराम कंवर, ग्राम कोटवार कृष्णा नेताम,

एवं ग्रामवासि मौजूद थे

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !