62 किलो 500ग्राम गांजा,बलेनो वाहन सहित तस्कर गिरफ्तार

छुरा गरियाबंद छत्तीसगढ़ सेवा न्यूज़ के लिए

रामकुमार यादव कि रिपोर्ट

दादर गांव पुराना‌ चौक में

छुरा पुलिस की बड़ी कारवाई

छुरा थाना प्रभारी राजेश जगत ने आज मजबूत मुखबिर तंत्र से एक बार फिर बड़ी कारवाई गांजा तस्कर के खिलाफ किया है

मामले कि अधिक जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेश जगत ने बताया कि

बलेनो  वाहन से गांजा ले जाते गांजा तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे

62 किलो500ग्राम गांजा कीमती 6लाख 25हजार रूपये का गांजा के साथ एक बलेनो  वाहन जप्त व 

एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है 

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर गांजा तस्करी में लगातार कार्यवाही किया जा रहा है

आज सुबह थाना प्रभारी राजेश जगत सुबह पेट्रोलिंग टीम के साथ  नगर में संदिग्ध लोगों के उपर नजर रखके सघन जांच पड़ताल कर रहे थे इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध स्लेटी बलेनो कार क्रमांक सीजी-04-एल‌वाय -9922में उड़ीसा से अवैध रूप सें मादक पदार्थ गांजा लेकर दादर गांव पुराना‌ चौक से  रायपुर कि ओर जाने वाला है कि सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में निरीक्षक राजेश जगत थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना छुरा पुलिस टीम द्वारा ग्राम दादर गांव पुराना‌ चौक के पास घेराबंदी किया गया जहां मुखबिर के बताये अनुसार बलेनो कार  आते दिखाई दिया जो छुरा पुलिस टीम द्वारा रोककर बलेनो कार चालक से पूछताछ किया गया जो अपना नाम विजय पूरूरवानी पिता मोहन पुरूरवानी बताया विजय पुरूरवानी से बरीकी से पुछने पर बातो को घुमाने का प्रयास किया गया जिसे संदिग्ध लगने पर जिसकी विधिवत् वाहन की तलाशी लिये जाने पर बलेनो कार के पीछे डिक्की में  2 पैकेट गांजा मादक पदार्थ रखा मिला जिसके संबंध में पुलिस द्वारा आरोपी विजय पूरूरवानी से दस्तावेज मांगे जाने पर आरोपी द्वारा अपने पास से बरामद गांजा के संबंध में किसी प्रकार का वैधानिक दस्तावेज नहीं होना बताने पर मौके पर पुलिस पार्टी द्वारा गवाहों के समक्ष विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी विजय पूरूरवानी के कब्जे से कुल 2 पैकेट कुल 62 किलो 500 ग्राम गांजा मादक पदार्थ कीमती करीबन  6लाख 25 हजार रूपये तथा एक बलेनो वाहन सीजी-04-एल वाय 9922 एक नग विवो मोबाइल को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 20 ख नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपी को गरियाबंद न्यायालय में पेश किया गया जहां माननीय न्यायालय के आदेश पर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर उपजेल गरियाबंद भेजा गया ।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश जगत, सउनि0 श्रवण विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक  खिलेश्वर कश्यप, रेवाराम ध्रुव,  हरिहर साहू, दयानदं गौर, अशोक मिंज, सैनिक 

माधव साहू,शिव दयाल नागेश  का सराहनीय भुमिका रही।

--::गिरफ्तार आरोपी::--विजय पुरूरवानी पिता मोहनलाल पुरूरवानी उम्र 29वर्ष 

साकिन वीरसावरकर नगर क थाना कबीर नगर  जिला रायपुर छ0ग0

ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !