छुरा नगर मुख्यालय का आवासपारा में जुआ खेलते 7 जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे

 छुरा गरियाबंद छत्तीसगढ़ सेवा न्यूज़ के लिए रामकुमार यादव कि रिपोर्ट

गरियाबंद जिला का छुरा थाना द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है चाहे वो गांजा,हीरा, शराब,जुआ जैसे अवैध गतिविधियों को रोकने का हो हर मोर्चे पर सटीक कारवाई से अवैध गतिविधियों करने वाले का हिम्मत को पस्त कर दिए हैं

ये पूरी तरह से छुरा थाना प्रभारी राजेश जगत का  सक्रियता है ।

वहीं पुलिस अधीक्षक गरियाबंद भोजराज पटेल अतरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर एसडीओपी संजय सिंह धुरूव का दिशा निर्देश पर सघन अभियान चलाया जा रहा है

आज सुबह थाना प्रभारी राजेश जगत पेट्रोलिंग टीम के साथ गांव की ओर निकले थे कि ऐसे में मुखबिर से सूचना मिली कि नगर मुख्यालय छुरा का आवासपारा में कुछ लोग इकट्ठे होकर 52 पत्ती ताश जुआ  खेल रहे हैं और रूपए पैसों का दांव लगा रहे 

इसका सूचना उच्च अधिकारियों को दिया गया 

और पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल का दिशानिर्देश अनुसार उक्त जगह पर गवाहों के साथ रेड की कार्रवाई किया गया है जहां मौके पर 7जुआरी ताश पत्ती जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ाए जिनके कब्जे से 1410रूपये और 52ताश पत्ती  जप्त किया गया

वहीं आरोपियों के विरुद्ध धारा 13जुआ एक्ट के तहत पुलिस थाना छुरा में अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।

उपरोक्त कार्यवाही में  थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत 

प्रधान आरक्षक हीरालाल चन्द्रराकर,खिलेश्वर कश्यप,

आरक्षक दिनेश मरावी, नरेंद्र साहू, अशोक मिंज, ओमप्रकाश कोरामॅ,सैनिक देवव्रत धुरूव की सराहनीय भूमिका रही।

आरोपीगण

पंचराम निषाद पिता रामसिंह 24वषॅ निवासी आवासपारा छुरा ,, 

जोहन पिता अजरराम साहनी उम्र 50वषॅ‌ निवासी अवासपारा छुरा,

पुनित राम पिता बैसाखू राम उम्र 30वषॅ निवासी ग्राम पण्डरीपानी ,,

भोलेन्द सिंह पिता रामेश्वर ठाकुर उम्र 30वषॅ निवासी गढ़िया पारा छुरा ,,

आभास यादव पिता देवेंद्र यादव उम्र 24वषॅ निवासी गढ़ियापारा छुरा ,,

गणेश दास पिता फूलदास उम्र 24वषॅ निवासी संजयनगर छुरा ,,

कमेलश्वर पिता पुना राम नारंग उम्र20वषॅ, निवासी पण्डरीपानी

ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !