क्षेत्र का इतिहासिक मंदिर मे दशहरा पर्व

 मकरध्वज प्रधान मैनपुर 

(अमलीपदर) मैंनपुर-गरियाबंद जिले मे समाहित कान्दाडोगर के माँ कुलेश्वरीन दशहरा उत्सह हो रहा है जिसमे माँ कुलेश्वारिन,कचना ध्रुवा का उत्साह है  जहा तैतिस कोटि देवी देवता के साथ कचना ध्रुवा देव का रात्रिकालीन पूजा सम्पन होता है,क्षेत्रके सारे जनता इसमे भाव पूर्ण मनोकामना आश्रीत है,यहाँ की मन्दिर प्राचीन काल से है,भुत  पूर्व  मुख्यमंत्री अजीत प्रमोद कुमार जोगी छत्तीसगढ़ शासन काल जी के कार्य काल में पर्वत के टापू तक चड़ने हेतू सीड़ि का निर्माण किया गया था जो आज तक अ पूर्ण रूप से है यहाँ प्राचीन की ढेर सारी चिन्ह स्वरुप प्रतीक हैं जो, जब भगवान राम-लक्ष्मण माँ सीता की वनवास काल मे यहाँ इस पर्वत के टापू में कुछ दिन समय बिताये हुए थे जिसकी तथा गत प्रमाण अभी भी पाया जाता है यहाँ जोग साधना रहित जोगी मठ उदाहरण स्वरुप है जो विन्द्रानवागड़ क्षेत्र मे पूज्यनीय है, काफी धूम मची हुई है,लोगों की भीड़ उमड़ती है कोरोना वायरस के चलते भीड़ में पावंदि है,क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का त्यौहार में उपस्थिति, टीकम सिह मांझी सरपंच ग्राम पंचायत गोड़ियारी सेवन पुझारी सरपंच अमलीपदर,   मुकेश दिवान पुझारी कुलेश्वरीन  जयमल यादव,क्षेत्रीय जनपद सदस्य एवं महिला मंडल यादव समाज अध्याक्ष भुमिलता यादव,भारतीय भीमसेन मोर्चा जिला उपाध्यक्ष इन्दरपाल जी उपस्थिति थे

बिन्द्रानवागड़ विधानसभा से एक और एक गड जिसे लोग  कान्दाडोगर के नाम से जानते हैं जिसमे आज दशहरा पर्व का  मेला  लगा हुआ है

ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !