छुरा जनपद पंचायत अध्यक्ष तोकेश्वरी मांझी ने सेम्हरा में 76लाख 6हजार कि लागत से स्कूल भवन, आंगनबाड़ी, महिला समूह भवन , का लोकार्पण और भूमिपूजन किया

 छुरा गरियाबंद छत्तीसगढ़ सेवा न्यूज़ के लिए रामकुमार यादव कि  रिपोर्ट


छुरा जनपद पंचायत अध्यक्ष तोकेश्वरी मांझी  नवरात्रि का पावन पर्व में ग्राम पंचायत सेम्हरा पहूंची जहां 66लाख का लागत से निर्मित होने वाले हाईस्कूल भवन का भूमिपूजन, वहीं 4लाख 61हजार की लागत से महिला समूह भवन,

6लाख 45 हजार की लागत से निर्मित आंगन बाड़ी  का लोकार्पण किया जनपद पंचायत अध्यक्ष तोकेश्वरी‌ मांझी‌ एक दिवसीय कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सेम्हरा पहूंची जहां सरपंच नीलकमल नागेश का नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामवासियों ने आत्मीय स्वागत किया जहां भूमिपूजन और लोकार्पण का कार्यक्रम समारोह में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष तोकेश्वरी मांझी ने किया और कार्यक्रम का अध्यक्षता सेम्हरा पंचायत का युवा सरपंच ‌नीलकमल नागेश ने किया वहीं विशेष अतिथि के रूप में जनपद पंचायत सभापति संतराम नेताम,जनपद पंचायत सदस्य सुखबती टाण्डे, छुरा ब्लाक पूर्वसरपंच संघ अध्यक्ष उमेंद सिंह सोरी उपस्थित थेजबकि गरिमामय समारोह में सेम्हरा ग्राम पंचायत उपसरपंच प्रीत राम सिन्हा, ग्राम प्रमुख केशव चन्द्रराकर,मानकू राम यादव,हुमन यादव,सगनू राम कंवर,भुनेश मरकाम सचिव, अनिल कुमार चन्द्राकर,महिला स्व सहायता समूह से मीना ठाकुर, लीलाबाई साहू,दयावन्तीन‌ सिन्हा, जागेश्वरी ठाकुर,मीना कंवर, हीरा बाई ठाकुर, पुष्कर चंद्राकर, सहित ग्रामवासी उपस्थित थे

ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !