वन विभाग का बड़ी छापामार कार्रवाई लाखों का कीमती लकड़ी जब्त

 छुरा गरियाबंद छत्तीसगढ़ सेवा न्यूज़ के लिए रामकुमार यादव कि रिपोर्ट

छुरा वन परिक्षेत्र अधिकारी अशोक भट्ट का सक्रियता से एक लकड़ी तस्कर का घर से लाखों का कीमती लकड़ी जब्त किया गया है।

मामले कि अधिक जानकारी देते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी अशोक भट्ट ने बताया कि गरियाबंद ‌वनमडलाधिकारी मयंक अग्रवाल के निर्देशानुसार  वन क्षेत्र का सघन दौरा किया जाता है और ऐसे सभी जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जहां से लकड़ी तस्करी का अंदेशा है और सभी कर्मचारियों को भी सख्त हिदायत दी गई है कि वन लकड़ी तस्कर किसी भी स्थिति में छुरा वन परिक्षेत्र से बचने न पाए इसी कड़ी में हमे सूचना मिली कि ग्राम धरमपुर में एक घर अवैध रूप से कीमती लकड़ी रखा गया है ।

तब मामले कि पूरी जानकारी से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया जहां राजिम उपवनमडलाधिकारी से उक्त व्यक्ति के विरुद्ध सचॅ वारंट लिया गया और धरमपुर निवासी ज्ञान सिंह वल्द सुखऊ राम कमार के घर एवं ब्यारा का तलाशी लिया गया जहां ब्यारा में बेशकीमती इमारती लकड़ी बीजा और शीशम प्रजाति के 62नग चिरान और ‌लकडी‌ काटने के लिए होने वाले औजार को जब्त कर परिक्षेत्र कार्यलय छुरा लाकर सुरक्षित रखा गया है जहां P O R क्रंमाक 12917/10दिनांक24/10/2020जारी कर वन अपराध पंजीबद्ध किया गया 

जब्त वनोपज की अनुमानित राशि 1लाख 30हजार रूपए है।

उपरोक्त कार्यवाही में धनेश सिन्हा वनपाल,राजिव गौतम वनपाल,वन रक्षक मोहन यदु,देवराम साहू, पुरूषोत्तम धुवां, चन्द्रभान देशमुख, यादराम सिन्हा, पुष्पा गंधर्व, एवं सुरक्षाकर्मियों का विशेष योगदान रहा है

ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !