गरियाबंद 93 वर्षीय जनक साहू ने दिया कोरोना को मात : स्वस्थ होकर घर लौटे

गरियाबंद 23 अक्टूबर 2020 जिले में अब तक कोविड-19 के कुल 2316 धनात्मक प्रकरण पाये गये हैं जिनमें से 24 की मृत्यु व 1896 मरीज स्वस्थ हो गये हैं। जिसमें से जिले के डेडीकेटेड कोविड अस्पताल से 353 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। जिले के फिंगेश्वर विकासखण्ड के 93 वर्षीय जनक साहू और उनके 62 वर्षीय बेटे  सुबेलाल साहू  05 अक्टूबर को कोविड-19 धनात्मक पाये गये थे। जिन्हें तत्काल जिले के डेडीकेटेड कोविड अस्पताल में भर्ती कर 13 दिवस तक उपचार उपलब्ध कराया गया। वर्तमान में  जनक साहू व सुबेलाल साहू दोनों स्वस्थ्य होकर घर चले गये हैं। डेडीकेटेड कोविड अस्पताल में प्रभारी अधिकारी डॉ. जय पटेल, डॉ. नेमेश साहू व समस्त चिकित्सकीय टीम द्वारा बेहतर उपचार व प्रबंधन किया गया व सफाई कर्मियों का भी विशेष योगदान रहा।  साहू ने अस्पताल की व्यवस्था और उपचार की सरहाना की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  एन.आर. नवरत्न इस संबंध में आम जनता से यही अपील है कि कोविड-19 के किसी भी प्रकार के लक्षण आने पर तत्काल जॉच करा कर उपचार प्राप्त करें जिससे कोविड के समुदाय में संक्रमण को रोका जा सके, साथ ही कोविड-19 की गंभीर अवस्था व मृत्यु में कमी लाया जा सके।

ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !