मकरध्वज प्रधान मैनपुर अमलीपदर
जिले के आदिवासी बाहुल्य मैनपुर ब्लाक मे धर्म का प्रसार-प्रचार करने वाले लोगों के उपर काभी नाराज कि जाहिर किये तथा आदिवासी बाहुल्य सामाज एवं सर्व समाज के 8 ग्राम पंचायत के लोगो द्रारा मैनपुर ब्लाक के गोना में बैठक रखी थी ,विकासखण्ड के राजापडाव,भुतबेड़ा,कुचेंगा गोना गौरगांव के गरीब ग्रामीणों की उपस्थिति थी,जहाँ असानी से धर्म प्रचारक भोले भाले लोगो को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन का काम करते हैं ,इस मौके पर ग्राम पंचायत गोना के सरपंच सुनील मरकाम,जनपत सदस्य पनकीन बाई,घन्श्याम मरकाम,शखाराम मरकाम दशरथ मरकाम,फुलचंद,फरसू राम नेताम ,मोतीराम,रेदाराम,नोहर सहित बड़ी मात्रा में यहाँ ग्रामीणों भी सामिल हुए थे जो शान्ति पूर्ण निर्णय हुआ ।