छुरा गरियाबंद छत्तीसगढ़ सेवा न्यूज़ के लिए रामकुमार यादव कि रिपोर्ट
गरियाबंद जिले में फिर से एक बार दंतैल हाथी का आगमन हो चुका है ये वही हाथी है जो कुछ दिनों पहले भरूवामुडा में एक युवक को अपना शिकार बनाया था उसके बाद हाथी को वन विभाग द्वारा दूर खदेड़ दिया गया था जो कि उड़ीसा राज्य का सीमा की ओर से घूमकर वापस महासमुंद होते हुए गरियाबंद जिला पहुंचा है वहीं हाथी जतमाई जंगल में विचरण कर रहा था और देर शाम हाथी द्वारा एक व्यक्ति को कुचलने का मामला सामने आया है, मामला पांडुका वन परीक्षेत्र के सांकरा गांव का है, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच चुका है,
मिली जानकारी के अनुसार खोवालाल अपने एक साथी के साथ बाइक में जा रहे थे इसी दौरान सांकरा और पचपेड़ी के बीच नहर के पास अचानक सामने से हाथी को देखकर हड़बड़ा गए, और मोटर साइकिल सहित दोनों गिर गये इस दौरान खोवा लाल का साथी उठकर भागने में कामयाब हो गया लेकिन खोवालाल खुद नहीं भाग पाया, हाथी ने उसको दबोच लिया इससे पहले कि अपना बचाव में कुछ करता खूंखार हाथी ने खोवालाल को अपने पैरों तले कुचल कर मार डाला, और फिर से एक बार जंगली खूंखार हाथी ने एक निर्दोष व्यक्ति को अपना शिकार बना डाला और एक घर का चिराग बुझा दिया घटना की जानकारी मिलते ही पांडुका पुलिस और वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटा रहे हैं
वहीं देखा जाए तो जंगली हाथी के द्वारा लोगो के उपर हमला करने का दूसरा मामला है वहीं वन विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा पाण्डुका मण्डल और छुरा मण्डल अंतर्गत अधिकारियों कमॅचारीयो को अलर्ट में रखा गया है ताकि लोगों का जान माल का सुरक्षा हो सके
उक्त हाथी के संबंध में
गरियाबंद डीएफओ मयंक अग्रवाल ने बताया कि हाथी दो दिन पहले ही महासमुंद से गरियाबंद जिले में प्रवेश किया है, यह अकेला हाथी है, और काफी गुस्सैल स्वभाव का है, हाथी को कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है लोगों को भी उससे दूर रहने की राय दी जा रही है। वहीं वन विभाग द्वारा हाथी के उपर नजर बनाए हुए हैं और आस पास गांवों में लोगों को अभी जंगल में न जाने का अपील किया गया है और