गरियाबंद मालगांव मामले में आरोपी गिरफ्तार

 छुरा गरियाबंद छत्तीसगढ़ सेवा न्यूज़ के लिए रामकुमार यादव कि रिपोर्ट


मालगांव में हुए दर्दनाक सड़क हादसे के फरार तीन आरोपियों को पुलिस ने आज धर दबोचा है, मामले में 2 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं इसके साथ ही मामले के सभी पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आज पकड़े गए आरोपियों में नागाबुड़ा निवासी 27 वर्षीय वेश उर्फ पपू राठौर पिता घनश्याम राठौर, नागाबुड़ा के ही 27 वर्षीय देवेन्द्र उर्फ विक्की ठाकुर पिता मोहन ठाकुर और धमतरी के देवरी निवासी 31 वर्षीय शिवलाल सेंडे शामिल है। तीनो आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहे थे। जिन्हें आज धमतरी से गिरफ्तार किया गया है, जबकि रोमित राठौर और शौरभ कुटारे पहले ही गिरफ्तार हो चुके है।

बता दे की आरोपियों द्वारा दशहरा की रात मलगांव में एक भीषण सड़क हादसे को अंजाम दिया था, जिसमें एक 4 साल के बच्चे की मौत हो गई थी जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गए थे, घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया था और ग्रामीणों द्वारा अगले दिन नेशनल हाईवे 130 सी को जाम कर अपना विरोध प्रदर्शन भी जताया था।

फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में एक स्पेशल टीम गठित की गयी थी, एएसपी सुखनंदन राठौर, उप पुलिस अधीक्षक टी आर कंवर के मार्ग दर्शन में थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल के नेतृत्व में उप निरी . नवीन राजपूत प्र 0 आर 0 511 डिगेश्वर साहू प्र 0 आर 0 507 कुबेर बंजारे प्र 0 आर 0 मनीष वर्मा प्रआर अंगद राव, आर शिवलाल तिर्की, डिलोचन रावटे, सतीश यादव, आर लैन दास रत्नाकर, आर विनोद कुरे, सआर . दिलीप तिवारी सैनिक रवि शंकर सोनवानी का विशेष योगदान रहा

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !