जंगली सूअर पकड़ने बिछाया गया करंट ने ली बेकसूर नवजवान लड़के की जान

कोरबा से द्वारका यादव// अपनी गिरफ्तारी के डर से आंनद राम की लाश को दफनाया पहाड़ के ऊपर।रायपुर क्राइम ब्रांच व करतला पुलिस को मिली बड़ी सफलता । किसी अन्य व्यक्ति पर लगा था हत्या करने का रारोप हुवा दूध का दूध पानी-का-पानी।
 

मामला करतला थाना अतर्गत ग्राम पंचायत बेहरचुवा निवासी आनंद राम का जो कि पिछले 45 दिनों से लापता था व हत्या के आशंका का आरोप किसी अन्य के ऊपर लगा था। लेकिन बात ऐसा घुमा की हत्या का आशंका घटना में परिवर्तन हो गया मामला कुछ इस प्रकार है कि आनद राम व उनके दोस्त के साथ वे कुछ काम से बेहरचुवा से रात में खुटाकूडा से आगे गए हुए थे लेकिन कुछ टार्च देख वे लोग 

 

वंहा से भाग खड़े हुवे उनका साथी रोड में भाग लेकिन आनंद राम खेत की तरप भागने लगा उसी बीच जंगली सूअर के सौकीन सुवरलोट के लोगो ने जंगली सुवर पकड़ने के लिये करंट का जाल बिछा रखा था । जिसमे आनंद राम बेहरचुवा निवासी जा फंसा और उसकी मौके पर  मौत हो गई ,गिरफ्तारी डर से जंगली सूअर के प्रेमी सुवरलोट निवासी लोगो ने डर से रात में ही आनद राम के मृत शरीर को पहाड़ के ऊपर जा कर दफना दिया,और इधर बिछाये करंट के जाल को निकाल कर सबूत मिटा दिए।  

 

लेकिन ऊपर वाला पास देर है अंधेर नही यह कहावत सच हुई आखिर कार करतला पुलिस व रायपुर के क्राइम ब्रांच के टीम की मेहनत रंग लाई व सफलता हासिल कर ही लिये हाल ही, आरोपियों ने लगभग 15 लोगो का नाम लिया है आगे कुछ और भी लोगो नाम आने का सभावना है ,यंहा तक आरोपियों ने सच छुपाने के लिए लड़के का मोबाईल तोड़ कर बोरवेल में डाल दिया ,फील हाल 23/10/2020को  फारेस्टअधिकारी,तहसीलदार,व अन्य का मौजूदगी में आनद राम के लाश को खोद कर निकाल लिया व पोस्मार्टम कर उनके घर वालो को अतिमसँस्कार के सुपुर्द कर दिया गया है।

ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !