मकरध्वज प्रधान कि रिपोर्ट
मैनपुर-बिन्द्रानवागड विधान सभा क्षेत्र के विधायक माननीय डमरूधर पुजारी जी की बहुत बड़ी प्रयास जो कि दो दिव्याग रोहित यादव तथा सुधीर कश्यप की मांग मोटरराइज ट्राई सायकिल थी,जिसे युवा भाजपा कार्यकर्ता खिरसिह ने पुजारी को बताई थी,पुजारी जी ने जनपत पंचायत मैंनपुर के पंचयात इनिस्पेक्टर रामकुमार ध्रुवा के माध्याम से ट्राई सायकिल प्राप्त हुआ, जिनका वितरन पंचायत के माध्यम से किया गया जिससे दिव्याग के परिजन काफी खुसी जाहिर कि,जिसमे प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती पुष्पा सोरो,जनपत सदस्य श्रीमती इन्द्रा बाई नेताम,उप सरपंच ओंम प्रकाश जोशी सचिव सुन्दर लाल खरे,भाजपा कार्यकारीणी सदस्य अनिल कुमार अग्रवाल,तथा अन्य भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता मौजुद थे