छुरा गरियाबंद छत्तीसगढ़ सेवा न्यूज़ के लिए रामकुमार यादव कि रिपोर्ट
विगत दिनों ग्राम दादर गांव पुराना में स्वास्थ्य विभाग छुरा द्वारा शिविर लगाकर 65 लोगों का कोरोना जांच किया गया था जिसमें से स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एक ही परिवार से तीन और एक अन्य व्यक्ति सहित चार कोऱोना मरीज की पुष्टि ग्राम में हूई थी वहीं 12ल़ोग़ो का सेम्पल जांच हेतु रायपुर एम्स भेजा गया था जिसमें से आज उक्त व्यक्ति के परिवार से गर्भवती महिला का रिपोर्ट भी पाज़िटिव आया है
जिसका पुष्टि स्वास्थ्य विभाग छुरा द्वारा किया गया है वहीं कुछ लोगों का रिपोर्ट कल मिलने कि बात स्वास्थ्य विभाग छुरा द्वारा कहा गया है ।
जबकि मरीज को अभी होम क्वांरइटिन में रखा गया है और संबंधित जगह को कन्टेमेन्ट जोन बनाकर रखा है