**छत्तीसगढ़ सेवा न्यूज कोरबा से द्वारिका यादव की रिपोर्ट **
कोरबा-कोरबा कोतवाली को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है शहर में बढ़ रही बाइक चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है इसी तारतम्य में आज 4 बाइक चोरो को हिरासत में लिया गया है जिनके पास से 10 बाइक जप्त किया गया है
बतादे की कोतवाली पुलिस खुद ग्राहक बनकर बाईक चोरों से सौदा करती रही और शातिर चोर पुलिस के झांसे में आ गएऔर पुलिस ने आरोपी सागर रजक उर्फ कृष्णा पिता अनिल रजक उम्र 27 वर्ष सा0 रतनपुर थाना के सामने जिला बिलासपुर हा०मु० पुंछापारा मंडीरोड, कटघोरा जिला कोरबा दिनेश सोनवानी उर्फ छोटे पिता स्व उमेंद सोनवानी उम्र 19 वर्ष सा0 तहसीलभांठा,कटघोरा जिला कोरबा, गौतम विश्वकर्मा पिता मनेजर सिंह विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष सा० चटुवाभवना थाना पाली जिला कोरबा,धन सिंह धनुहार पिता स्व. लखन लाल उम्र 24 वर्ष निवासी सोनपुरी थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा को 10 बाइक सहित गिरफ्तार किया है
Ti दुर्गेश शर्मा ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोतीसागरपारा में चोरी की बाइक बेचने के फिराक में घुम रहा है, ग्राहक खोज रहा है कि सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस पार्टी के सदस्यों को ही ग्राहक बनाकर मोतीसागरपारा रवाना किया गया, जो एक व्यक्ति मोतीसागर पारा शीतला मंदिर के पास अपने पास एक होण्डा ड्रीम युगा बाईक रखकर सौदे बाजी कर रहा था। जिसे पकड़ कर कड़ाई से पुछताछ किया गया जो बाइक को चोरी का होना बताया, तथा अपना नाम सागर रजक निवासी पुंछापारा मंडीरोड कटघोरा का होना बताया तथा अपने साथियों गौतम कुमार विश्वकर्मा, दिनेश सोनवानी उर्फ छोटू व अन्य 02 विधि से संघर्षरत् बालकों के साथ मोटर सायकल चोरी करना बताया, जिसमें बगदेवा से होण्डा ड्रीम युगा, पाली मंदिर के सामने से लाल रंग का पल्सर, कटघोरा तहसील भांठा बिजली ऑफिस के पीछे से डिस्कवर , कुसमुण्डा क्षेत्र से 02 बाइक दीपका क्षेत्र से 01 बाइक बांगो क्षेत्र से 02 बाइक चोरी किये हैं। दिनेश सोनवानी 02 बाइक बजाज प्लेटिना काला रंग व बजाज पल्सर आरएस 200 बिक्री करने लिए रखा है तथा सागर अपने पास 03 मोटर सायकल होण्डा ड्रीम युगा, पेशन एक्स प्रो, स्प्लेण्डर प्लस बिकी हेतु कटघोरा के घर पुंछापारा में रखना बताया। सभी आरोपियों से अलग-अलग स्थानों से कुल 06 व्यक्तियों से 10 मोटर सायकल जुमला किमती करीबन05 लाख रूपये का जप्त कर वजह सबूत में कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीगणों का कृत्य धारा सदर का अपराध सबूत पाये जाने से विधि अनुरूप गिरप्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।


