कटघोरा थानांतर्गत पुलिस के शह में मवेशी की तश्करी, क्रूर तरीके से ले जाया जाता है बूचड़खाना, पूर्व गृहमंत्री के अभियान को दिखाया जा रहा ठेंगा


**छत्तीसगढ़ सेवा न्यूज कोरबा से द्वारिका यादव की रिपोर्ट **

*कोरबा/कटघोरा:-* एक ओर पूर्व गृहमंत्री एवं वर्तमान रामपुर विधायक ननकीराम कंवर अपने राजनीतिक काल से ही गौ हत्या के विरुद्ध मुहिम चला रखे है और जहां भी पशु तश्करी के मामले सामने आए उन्होंने पुरजोर विरोध करते हुए आंदोलन पर उतरकर ऐसे गलत व पापक कार्यों पर पूर्ण पाबंदी लगाया।लेकिन कटघोरा थानांतर्गत ऐसा ही खेल पुलिस के संरक्षण में सुचारू रूप से चल रहा है जहां तश्कर वर्ग कटघोरा पुलिस के साए में गाय, भैंस, बैल को 10 पहिया, 12 पहिया वाहनों में क्रूर तरीके से भरकर बूचड़खाना ले जाने के कृत्य में रत है।आज सूत्रों ने जो जानकारी के साथ तस्वीर उपलब्ध कराया है उसके मुताबित कटघोरा के आमाखोखरा जाने वाले मार्ग पर ग्राम चंदनपुर में आज भोर के समय रायपुर पासिंग की 12 चकिया दो वाहन में ठूंस- ठूंसकर नर- मादा भैंस को लाया गया है जिसे मौके पर रखा गया है।इस बारे में जब कुछ स्थानीय लोगों ने वाहन चालक से जानकारी चाही तब ज्ञात हुआ कि वे पटना से आ रहे है व सभी मवेशी को रायपुर लेकर जाने निकले है तथा आज रात में वे अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे।जब उनसे लोगो ने मवेशी परिवहन किये जाने से संबंधित प्रशासनिक अनुमति के बारे में पूछा तब वाहन चालक बगले ताकने लगा और उसने जो सच्चाई बताई उससे स्थानीय लोग भी आश्चर्यचकित रह गए।वाहन चालक ने बताया कि वे महीने में 3 से 4 बार कोरबा जिले में आते है तथा आधे जानवर बूचड़खाना भेजने व आधे दिखावा के लिए रखते है ताकि उन पर कोई शक ना के सके वही इस कार्य के लिए वे कटघोरा थाना के बड़े साहब को माहवारी के साथ भैंसे का दूध भी देते है।जिससे उक्त काम चलता है।एक ओर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, गौ रक्षा प्रकोष्ठ जैसे संगठन गौ संरक्षण के लिए ऐड़ी- चोटी एक कर दिए है वहीं उनके इस अभियान पर कटघोरा पुलिस पानी फेरते हुए अपनी पाकिट गरम करने में लगी है।

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !