छत्तीसगढ़ सेवा न्यूज़
मैंनपुर(अमलीपदर)
मकरध्वज प्रधान
मो.8817826305
मैनपुर- गरियाबंद जिले के अंर्तगत विकासखण्ड देवभोग के गोहरपदर में हर वर्षो की भांति शीतकालीन पन्द्रह दिवसीय टेनीसबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ 27/12/2020 को हुआ जिसमें मुख्यातिथि के रूप में गरियाबंद जिले के आसंगठित कामगार मज़दूर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष श्री निराकार डोगरे ने पूजा अर्चना के साथ शुभारम्भ किया व ग्राम पंचायत गोहरपदर के पूर्व सरपंच विनोद प्रधान,सरपंच जाधबो राम नागेश,वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता गिरधर जी, युवा कार्यकर्ता हेमचंद ध्रुव,इनेश सोनवानी,छबिराम नागेश,गुप्तेश्वर ध्रुव,शिषुपाल मांझी,ललित राम नागेश,दिनेश सोनवानी,सहित क्षेत्र के युवा बुजुर्ग सहित आयोजक समिति के वरिष्ट कार्यकर्ता गढ़ व ग्रामीण उपस्थित रहे।उपाध्यक्ष डोगरे ने कहा कि कोई भी खेल शारिरिक मानसिक स्वास्थ्य सम्बधित होता है जो हमारे शरीर को सपूर्ती व लाभदायक होती प्रदान करता है इस तरह का आयोजन हमारे क्षेतीय खेल प्रेमिय व खिलाडियो को अपने खेल के प्रदर्शन के साथ साथ उत्साह वर्धन व उनके शारीरिक विकास को हिश्ट्- पुस्ट् बनाने में सहायक है।साथ ही गोहरपदर आयोजक समिति के समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त किया।



