छुरा गरियाबंद
छत्तीसगढ़ सेवा न्यूज़
रिपोर्टर-रामकुमार यादव
संपर्क सूत्र-9009867006
छुरा नगर में जिला आयुर्वेद अधिकारी रायपुर का तत्वधान में 29/12/2020 सुबह 10 बजे से शाम 4बजे तक खंड स्तरीय निशुल्क आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें वात,उदर रोग,क्रास,
प्रतिश्याय, मधुमेह, उच्च रक्तचाप,आमवत, श्वास,अशरोग, चर्मरोग, एवं अन्य बिमारीयो का इलाज आयुर्वेद पद्धति से किया जायेगा और दवाई दिया जायेगा।
उक्त शिविर का प्रभारी डॉ विनोद ठाकुर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी खड़मा को रखा गया है।
शिविर में आमजनमानस को ज्यादा से लाभ लेने हेतु आयुर्वेद अधिकारी ने अपील किया है

