गरियाबंद -----गरियाबंद जिले के दुरस्थ, दुर्गम एवं पहुॅचविहिन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा की पहुंच सुनिश्चित करने मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना की शुरूआत 02 अक्टुबर 2019 को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा शुभारंभ किया गया था। आज इस योजना से जिले के ग्रामीण आदिवासी और दुरस्थ क्षेत्रों के 45 हजार से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। आवश्यकता अनुसार 39 हजार 122 हितग्राहियों को दवाईयाॅ वितरित किया गया है। गांव में ही स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने और दवाई वितरित करने के लिए जिले के 92 हाट बाजारों का चिन्हांकन किया गया है। इन शिवरों में मलेरिया, टी.व्ही, एनिमिया, कुष्ठ, रक्तचाप, मधुमेह, गर्भवती महिलाओं की जांच, शिशुआंे का टीकाकरण जैसे कार्य भी किये जाते है।
स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डाॅ. एनआर नवरत्न ने बताया कि वर्तमान में जिले में कोविड-19 के प्रभाव में कमी आते ही ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाए हेतु छुरा विकासखण्ड में नागझर, फुलझर, गाड़ाघाट, चुरकीदादर बीजापाल, गरियाबंद विकासखण्ड में पोटिया, मैनपुर विकासखण्ड में भुतबेड़ा जुगाड, कोकड़ी, गरीबा, चिखली मुंगझर में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है। इस माह दिसम्बर 2020 में कुल 11 संचालित हाट बाजारों में 180 पुरूषों, एवं 97 महिलाओं कुल 277 हितग्राहियों की जाॅच कर 246 को दवाई वितरित कर स्वास्थ्य लाभ दिया गया।


