छतीसगढ़ सेवा न्यूज
मैंनपुर(अमलीपदर)
मकरध्वज प्रधान
मो8817826305
मैनपुर-धान तस्करो पर नकल कसने कलेक्टर व एसपी सक्रीय है।परंतु स्थानीय लापरवाही बरत रहे हैं।शिकायत पर तेतलकुटी व धुगियामुड़ा उड़ीसा सिमा चेक पोस्ट निरीक्षक करने पहुँचे व बिरिघाट कुहीलीमुदा उड़ीसा सिमा जो तेल नदी से लगा हुआ है जिसमे ड्यूटी आला अधिकारी कर्मचारी नदारत है खाली पाया गया अमलिपदर व देवभोग में उड़ीसा सिमा में 16 चेक पोस्ट है।इनमे से बिरिघाट चेक पोस्ट खाली मिला व साथ ही तेतलखुटी में फिर एक बार ड्यूटी कर्मी नदारत मिले हैं।झरगांव में कांग्रेस कार्यकर्ता के घर निजी कार्यक्रम में शामिल होने प्रदेश कांगेस के पूर्व पदाधिकारी विनोद तिवारी पहुँचे हुए थे जहां कुछ लोगों के द्वारा शिकायत की शाम6 बजे से चेक पोस्ट बेरियर पर कोई भी ड्यूटी अधिकारी नही रहते खास तौर पर रविवार के दिन यह मामला एक बार का नही है अपितु कर बार हो चुका है उड़ीसा से कुछ प्रभाव साली लोगो द्वारा धान लाया जाता है।तिवारी ने बताया कि जब वे बैरीयार पर लगभग10.30बजे पहुंचे और एक घण्टा रुके थे लेकिन कोई भी ड्यूटी कर्मचारियों उपस्थित नहीं थे जिसकी जानकारी कलेक्टर को दे दिया गया है,जांच करने की बात गरियाबंद कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर जी ने कहा है और सम्बन्धित ड्यूटी कर्मी पर कार्यवाही की बात कही।पूर्व महामंत्री तिवारी ने मीडिया से कहा कि तीनों ओर से उड़ीसा से घिरा हुआ है,तथा तस्करो को पकड़ कर एस पी की स्पेसल टीम कार्य कर रहे हैं।तिवारी ने कहा कि जनकारी मिलते हैं रात12बजे कलेक्टर ने अपना ड्यूटी निभाया तो सम्बंधित आला अधिकारियों क्यो अपना जबाबदारी निभा नही पा रहे।कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित पूर्व सयुक्त महामंत्री विनोद तिवारी वही रात 12बजे नवरंगपुर जिला से लगे बिरिघाट चेकिंग बैरीयार पहुचे तो वहाँ भी वही दसा पाया गया,लापरवाही की हद तब हुई कि नेताओं को चेकिंग बैरियर की रजिस्टर वहीँ पड़ा मिला
"उड़ीसा सिमा तेतलकुटी चेक पोस्ट निरीक्षण करने पँहुचे कांग्रेस नेता-विनोद तिवारी"
दिसंबर 29, 2020

