छत्तीसगढ़ सेवा न्यूज़
छुरा गरियाबंद
रिपोर्टर-रामकुमार यादव
संपर्क-9009867006
*पांडुका में महाविद्यालय खोलने की मांग लेकर छ. ग.शासन के उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल से मिली :लक्ष्मी साहू*
छुरा : राजधानी में जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी श्रीमति लक्ष्मी साहू अपने निर्वाचन क्षेत्र पांडुका में महाविद्यालय खोलने की मांग लेकर छ. ग.शासन के उच्च.शिक्षा मंत्री मा.उमेश पटेल से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर क्षेत्र की समस्याओं पर विस्तार बताया कि गरियाबंद जिला छुरा विकास खंड के सबसे बड़ा ग्रामपंचायत पांडुका क्षेत्र के 22 गांवों और धमतरी जिला के सीमा से लगे 15 गांवों का प्रमुख व्यापारिक केंद्र है यही से ग्रामीण अपनी जरूरतें पूरा करते हैं।
क्षेत्र के विद्यार्थियों को 12वी पास करने के बाद गरियाबंद, छुरा, राजिम या कुरूद महाविद्यालय में जाकर पढ़ाई पूरी करनी पड़ती है जिनकी दूरी 20-30 किलोमीटर हैं।चूँकि इस क्षेत्र के लोग आर्थिक रूप से कमजोर है या पढ़ाई और आने जाने का खर्च वाहन नही कर पाते जिससे बच्चे 12वी के बाद उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं।खासकर बालिकायें पढ़ाई अधूरी छोड़ देते है।
आजादी के इतने वर्षों बाद भी एक महाविद्यालय पांडुका में नही खुल पाने से क्षेत्रवासी मायूस औऱ निराश हैं।
62 सालों से पांडुका में हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित हैं,और यहां से पढ़कर निकले बच्चे इंजीनियर से लेकर आई. ए. एस.जैसे उच्च पदों पर सेवाएं प्रदान कर रहे है।
पांडुका की चर्चा देश और विदेश में भी महर्षि वैदिक महेश योगी के नाम से होता है। जाहिर है कि प्रतिभा सम्पन और आर्थिक रूप से सम्पन युवा तो शिक्षा की अपनी जरूरतों को पूरा कर लेते है लेकिन गरीब परिवारो के बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं।
श्रीमती लक्ष्मी साहू की बातों को ध्यान से सुनने के पश्चात माननीय मंत्री उमेश पटेल जी ने इस ज्ञापन पर गम्भीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है।

